जांच के दौरान 30 बच्चे पाये गये कुपोषित
त्रिवेणीगंज : बीते एक जुलाई से प्रखंड क्षेत्र स्थित संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की जांच मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा किया जा रहा है. साथ ही जांचों परांत स्वास्थ्य कार्ड भी दिया जा रहा है. टीम के चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि अब तक चिकित्सक द्वारा सात दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की जांच की गयी है.
जांच के दौरान 30 बच्चे कुपोषित पाये गये हैं. टीम द्वारा जांच के दौरान कई बच्चों में विभिन्न रोगों के लक्षण पाये गये. संबंधित बच्चों को रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज या फिर सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है. बताया कि मोबाइल हेल्थ टीम में उनके अलावा डॉ मंजीता जायसवाल, फार्मासिस्ट रणधीर कुमार, एएनएम निशा कुमारी शामिल हैं, जिनके द्वारा बच्चों के जांच की जा रही है.