सुपौल : छातापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू का मतदाताओं के साथ जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. प्रत्याशी श्री बबलू ने रविवार को क्षेत्र के बलभद्र पुर, कुसहर पंचायत समेत अन्य कई गांव व टोलों का भी दौरा किया. साथ ही मतदाताओं से वोट की अपील की.
वोटरों को संबोधित करते प्रत्याशी श्री बबलू ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति उनका प्रयास निरंतर जारी है. निवर्तमान सरकार के मुखिया द्वारा क्षेत्र के विकास के प्रति किये गये वादों को पूरा नहीं किया गया. बाढ़ प्रभावित लोगों की उपेक्षा की गयी. केंद्र के बाद बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर ही छातापुर क्षेत्र का अपेक्षित विकास संभव हो पायेगा.
श्री बबलू ने लोगों को जाति, धर्म व समुदाय की राजनीति से ऊपर उठ कर विकास के लिए मतदान करने का आह्वान किया. इस अवसर पर कामता प्रसाद गुप्ता, बलभद्र पुर के मुखिया मो लतीफ आलम, मंजर आलम, मो छोटू, मो इसलाम सहित कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.