किसनपुर : आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 3/122 पर शुक्रवार को शून्य से छह आयु वर्ग के बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान कुल 70 बच्चों की जांच की गयी. इनमें पांच बच्चे कुपोषित एवं तीन बच्चे अति कुपोषित पाये गये. जांच के दौरान बच्चों के वजन व ऊंचाई की माप ली गयी.
साथ ही अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच भी चिकित्सक द्वारा की गयी. मौके पर बच्चों की मां को उचित आहार एवं साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही गयी. चिकित्सक डॉ सजीदा परवीन ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. जांच की रिपोर्ट विभाग को समर्पित की जायेगी. इस अवसर पर डॉ रीता कुमारी, डॉ रमेश कुमार, पुष्पा कुमारी, फुलो देवी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे.