किसनपुर : मौसम में हुए बदलाव के बाद प्रखंड क्षेत्र में डायरिया के प्रकोप में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसके कारण स्थानीय पीएचसी में प्रतिदिन रोगियों का आना जारी है. शुक्रवार को डायरिया से पीड़ित सुखासन निवासी अमेरिका देवी, क्योटा पट्टी निवासी साजिदा खातून, थरबिटिया निवासी महेंद्र कामत, रतनपुरा के देव सुंदर सादा एवं कुमर गंज निवासी लीला देवी का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. हालांकि उपचार के दौरान विभागीय उदासीनता की वजह से रोगियों में असंतोष है.
इलाजरत रोगियों को बेड के अभाव में जमीन पर लिटाया गया है. वहीं एनएस स्लाइन की बोतल उन्हें बाजार से खरीदनी पड़ रही है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेजर शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में एनएस पानी बोतल की आपूर्ति नहीं की गयी है. इस कारण समस्या आ रही है. इस संबंध में विभाग को सूचित किया गया है.