27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिुत विभाग की कार्यशैली से परेशान हैं कटहारा निवासी

छातापुर : विकास के इस दौर में बिजली के बिना जीवन की कल्पना करना भी बेमानी है. बावजूद प्रखंड क्षेत्र के हजारों की आबादी वाले कटहारा पंचायत में ढाई दशक बाद बिजली तो पहुंची, जो नहीं पहुंचने के बराबर है. ऐसा नहीं है कि यहां के लोगों ने बिजली लाने की दिशा में कोई प्रयास […]

छातापुर : विकास के इस दौर में बिजली के बिना जीवन की कल्पना करना भी बेमानी है. बावजूद प्रखंड क्षेत्र के हजारों की आबादी वाले कटहारा पंचायत में ढाई दशक बाद बिजली तो पहुंची, जो नहीं पहुंचने के बराबर है. ऐसा नहीं है कि यहां के लोगों ने बिजली लाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया.

पर, मंथर गति से चल रहा कार्य विद्युत विभाग की कार्यशैली से यहां के लोग अब परेशान हो कर बिजली की आस तक छोड़ चुके हैं. गौरतलब है कि विद्युत विभाग द्वारा पांच माह पूर्व ही इस पंचायत में विद्युतीकरण का कार्य को लेकर सर्वे कराया गया था. प्रथम चरण में हुए विद्युतीकरण के कार्य में विभाग द्वारा पंचायत के वार्ड के 03, 05, 06 एवं 07 में बिजली की आपूर्ति कर शेष वार्ड का कार्य छोड़ दिया गया, जबकि 14 वार्ड वाले पंचायत के शेष भाग को छोड़ दिया गया.

पंचायत निवासी ओमप्रकाश यादव, दयानंद चौपाल, अशोक यादव, मो शाकीर , तारणी प्रसाद यादव, प्रकाश सिंह, बाली सिंह, अवधेश यादव, दिगंबर यादव, मो वेचन, मो शमसुज्जमा, भक्ति लाल सरदार, मिश्री लाल सरदार, हरि प्रसाद साह आदि ने बताया कि पंचायत के 14 वार्डों में से केवल चार वार्डों में बिजली की आपूर्ति की गयी है. वार्ड नंबर 02, 04,08, 09 10, 11, 12, 13 एवं 14 वार्ड को छोड़ दिया गया है. गांव वालों का आरोप है कि विद्युत विभाग द्वारा पंचायत के शेष वार्डों में रहने वाले लोगों के विरुद्ध सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

शेष वार्ड में विद्युतीकरण के लिए पांच माह पूर्व ही सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. बावजूद अब तक द्वितीय चरण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. कहती हैं मुखिया मुखिया ममता देवी ने कहा कि वर्ष 1984 में पंचायत में विद्युत सेवा बहाल की गयी थी. इसका लाभ यहां के उपभोक्ताओं को पांच वर्षों तक मिलता रहा.

1989 में ट्रांसफॉर्मर के जल जाने के बाद बिजली आपूर्ति बंद हुई, तो आज तक यही हालात हैं. ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद विद्युत सेवा बाधित होने के बाद संचरण लाइन चोरों द्वारा काट ली गयी. तब से लेकर आज तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. इस संबंध में विद्युत विभाग को कई बार लिखित शिकायत भी की गयी है.

पर, विभाग द्वारा टाल-मटोल करता रहा. कहते हैं प्रोजेक्ट कनीय अभियंता प्रोजेक्ट कनीय अभियंता रीत लाल शर्मा ने कहा कि विद्युतीकरण का कार्य कहां होना है, नहीं होना है इसका निर्णय कार्यपालक अभियंता लेते है. इस मामले में वे कुछ नहीं बता सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें