प्रशिक्षण के कारण बैंक का काम-काज ठप फोटो-21कैप्सन- बंद पड़ा बैंक प्रतिनिधि, सुपौल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को बैंक कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर जिला मुख्यालय स्थित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का काम-काज ठप रहा. जिसके कारण ग्राहकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि आसन्न विधानसभा चुनाव में बैंक कर्मियों की भी माइक्रो ऑबजर्वर के रूप में ड्यूटी लगायी गयी है. जिसे लेकर इन लोगों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय सुपौल उत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में रखा गया है. प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी सरकारी बैंक के कर्मी इसमें शामिल भी हुए. लेकिन विडंबना है कि इस दौरान बैंक का काम-काज सुचारु रूप से जारी रखने हेतु कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. नतीजतन बैंकों का कारोबार पूरी तरह बंद रहा. जबकि अन्य दिनों की भांति ग्राहकों का आना -जाना लगा रहा. लेकिन बैंक द्वार पर लटका ताला देख कर उन्हें निराश होना पड़ा. स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य सरकारी बैंकों के अचानक बंद पड़ जाने से व्यवसायियों सहित अन्य ग्राहकों को मुश्किलें झेलनी पड़ी. खास कर पर्व -त्योहार के मौसम में बैंक बंद रहने की वजह से ग्राहकों में असंतोष व्याप्त है. ग्राहकों का कहना था कि चुनाव कार्य महत्वपूर्ण है. लेकिन आर्थिक लेन -देन को लेकर बैंकिंग कार्य को भी पूरी तरह ठप नहीं किया जा सकता. लिहाजा प्रशासन व बैंक प्रबंधन को ग्राहकों की सेवा बरकरार रखने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. जानकारी मुताबिक बैंक कर्मियों का प्रशिक्षण 27 अक्तूबर को भी चलेगा. वहीं 03 नवंबर को उन्हें मतदान कार्य हेतु योगदान का निर्देश दिया गया. अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मतदान के क्रम में भी बैंकिंग सेवा बाधित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. कहते हैं अधिकारी सभी कर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु सूचना दी गयी थी.ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था संभव नहीं है. ग्राहकों की परेशानी के संबंध में अधिकारियों से वार्ता की जा रही है. प्राप्त निर्देश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. मनीष बोस, एलडीएम,सुपौल
BREAKING NEWS
प्रशक्षिण के कारण बैंक का काम-काज ठप
प्रशिक्षण के कारण बैंक का काम-काज ठप फोटो-21कैप्सन- बंद पड़ा बैंक प्रतिनिधि, सुपौल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को बैंक कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर जिला मुख्यालय स्थित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का काम-काज ठप रहा. जिसके कारण ग्राहकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि आसन्न विधानसभा चुनाव में बैंक कर्मियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement