प्रतापगंज : नवरात्रि के अंतिम दिन बुधवार को पुरानी दुर्गा स्थान तीन टोलिया में सबेरे से ही छाग एवं पारा की बलि के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जहां लगभग 1300 छाग एवं करीब 160 पारा बलि के लिए लाया गया. हालांकि मात्र एक पारा की बलि दी गयी, शेष सभी पारा का कान काट कर छोड़ दिया गया.
बुधवार की सुबह ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीं कल्याणी दुर्गा स्थान सुखानगर में मंदिर की सजावट देखते ही बनती थी. इस देवालय में भी करीबक 400 छाग की बलि प्रदान की. इसके अलावा सार्वजनिक दुर्गा स्थान बसेदार टोला तीन टोलिया में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने चढ़ावा के लिए लाये छाग की बलि प्रदान की.