प्रतापगंज : मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न मंंदिरों में मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ परवान चढ़ने लगी. आस्था व विश्वास के भक्ति भावना का अनोखा संगम विभिन्न देवालयों में उमड़ पड़ी.
जहां भी सड़कों पर नजर जाती है महिलाएं हाथ में पूजा सामग्री का थाल लिए देवालयों की ओर जाती दिखायी पड़ती है. प्रखंड में सार्वजनिक दुर्गा स्थान प्रतापगंज, रेलवे स्टेशन दुर्गा स्थान, बसेदार टोला दुर्गा स्थान, तीन टोलिया दुर्गा स्थान, सुखानगर दुर्गा स्थान, मलमलिया दुर्गा स्थान आदि स्थलों पर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापन सहित आकर्षक पंडाल लगाया गया है. इस मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया है.