22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने शांति व्यवस्था के लिए ग्रामीणों से की सहयोग की अपील

कुनौली : थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत भवन परिसर में एसएसबी 35 वीं बटालियन के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर विमर्श किया.बैठक में उपस्थित एसएसबी के मुख्य समादेष्टा अविनाश यादव को ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निदान की मांग की. ग्रामीणों ने […]

कुनौली : थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत भवन परिसर में एसएसबी 35 वीं बटालियन के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर विमर्श किया.बैठक में उपस्थित एसएसबी के मुख्य समादेष्टा अविनाश यादव को ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निदान की मांग की.

ग्रामीणों ने कहा कि मेहता टोला जाने वाली सड़क में तिलयुगा नदी पर पुल का निर्माण अब तक नहीं हो सका है.जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने इस दिशा में कार्रवाई की मांग की.स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस इलाके में एसएसबी की टीम के आने के बाद अपराध पर अंकुश लगा है और यहां के लोग शांति पूर्वक जीवन व्यतीत करते हैं.

लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधा के अभाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.समादेष्टा श्री यादव ने ग्रामीणों की समस्या के बारे में वरीय पदाधिकारियों को अवगत काराने की बात कहते हुए क्षेत्र में शांति कायम रखने में सहयोग की अपील की.

बैठक में कमलपुर पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी ,सरपंच पूनम देवी, तारणी यादव, अमर झा, रोशन कुमार, बद्री यादव, रामानंद राम, रतन यादव, सत्यदेव यादव, लखन शर्मा, मनीष कुमार, केदार यादव, श्याम मेहता, कैलाश मेहता, गंगा प्रसाद मेहता, वकील मियां, तजमुल हुसैन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें