ग्रामीणों ने कहा कि मेहता टोला जाने वाली सड़क में तिलयुगा नदी पर पुल का निर्माण अब तक नहीं हो सका है.जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने इस दिशा में कार्रवाई की मांग की.स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस इलाके में एसएसबी की टीम के आने के बाद अपराध पर अंकुश लगा है और यहां के लोग शांति पूर्वक जीवन व्यतीत करते हैं.
लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधा के अभाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.समादेष्टा श्री यादव ने ग्रामीणों की समस्या के बारे में वरीय पदाधिकारियों को अवगत काराने की बात कहते हुए क्षेत्र में शांति कायम रखने में सहयोग की अपील की.
बैठक में कमलपुर पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी ,सरपंच पूनम देवी, तारणी यादव, अमर झा, रोशन कुमार, बद्री यादव, रामानंद राम, रतन यादव, सत्यदेव यादव, लखन शर्मा, मनीष कुमार, केदार यादव, श्याम मेहता, कैलाश मेहता, गंगा प्रसाद मेहता, वकील मियां, तजमुल हुसैन आदि मौजूद थे.