सुपौल : दशहरा त्योहार के मौके पर जिले भर के नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं दिये जाने पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है. वेतन के अविलंब भुगतान किये जाने को लेकर संघ के उप प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अनुरोध किया है.
दिये आवेदन में श्री सिंह ने बताया है कि जिले भर के विद्यालयों में आठ हजार नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं. जिन्हें दशहरा जैसे महापर्व के मौके पर विभागीय उदासीनता के कारण वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. बताया कि पुराने नियोजित शिक्षकों को जुलाई 2015 के बाद से वेतन नहीं दिया गया है,
जबकि अप्रैल से नियुक्त शिक्षकों को अब तक एक माह का भी भुगतान नहीं हुआ है. श्री सिंह ने बताया कि कार्यरत सभी शिक्षकों को वेतन का भुगतान हो, इसे लेकर बीते दिनों सरकार द्वारा विभागीय बैठक कर निर्देश भी दिया गया. साथ ही विभाग द्वारा जिला कार्यालय को 26 करोड़ की राशि का आवंटन भी किया गया.
पर, जिला कार्यालय द्वारा तकनीकी गड़बड़ी का बहाना बनाया जा रहा है. सचिव श्री सिंह ने आर्थिक दंश झेल रहे कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान किये जाने को लेकर डीएम का ध्यान आकृष्ट करते हुए आग्रह किया है कि तय सीमा के भीतर वेतन उपलब्ध कराये जाने की दिशा में पहल करेंगे. साथ ही विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित करें, ताकि उत्साह पूर्वक शिक्षक अपने परिवारों के साथ त्योहार मना सकें.