निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य सलाहकार श्री साह ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना, जीविका, केयर इंडिया के कार्यों की समीक्षा की गयी.
साथ ही स्वास्थ्य विभाग में आमूल- चूल परिवर्तन व सुधार पर विचार -विमर्श किया गया. मौके पर कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, मात्र मृत्यु दर, साफ-सफाई आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी.
स्वास्थ्य सलाहकार श्री साह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.
इस अवसर पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ जेपी साह, एसीएमओ डाॅ बिल्टू पासवान, डीपीएम पीपी चौखियार, डीपीसी बाल कृष्ण चौधरी, प्रखंड डीपीएम रंजीत कुमार, आइसीडीएस के धर्मेंश सिंह, केयर इंडिया के डीपीओ स्वरूप पटनायक व कृष्ण कुमार भारतीय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.