36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या

बुधवार को सदर अस्पताल में एक साथ पहुंचे कई मरीज सुपौल : कोसी के इस इलाके में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है. इन मरीजों में अधिकांश महानगरों अथवा अन्य प्रदेशों से डेंगू से पीड़ित हो कर पहुंचे हैं. सदर अस्पताल में बीते चार दिनों के भीतर अप्रत्याशित रूप से पहुंचे […]

बुधवार को सदर अस्पताल में एक साथ पहुंचे कई मरीज

सुपौल : कोसी के इस इलाके में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है. इन मरीजों में अधिकांश महानगरों अथवा अन्य प्रदेशों से डेंगू से पीड़ित हो कर पहुंचे हैं.
सदर अस्पताल में बीते चार दिनों के भीतर अप्रत्याशित रूप से पहुंचे 12 डेंगू मरीजों का उपचार किया गया है. इनमें जांच के बाद आधा दर्जन मरीज पॉजिटिव पाये गये. बुधवार को एक साथ कई मरीजों के अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मी सतर्क हो गये और बारी-बारी से सभी पीड़ितों का जांच व उपचार प्रारंभ किया गया.
चिकित्सकों ने बताया कि संबंधित मरीजों के एनएस-1, आइजीजी व आइजीएम की जांच की गयी, जिसमें जांच के बाद छह मरीजों में आइजीजी पॉजिटिव पाया गया. संबंधित मरीजों काे दवा मुहैया करा दी गयी है.
ये हैं डेंगू पीडि़त : सदर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे सभी डेंगू के मरीज अन्य प्रदेशों से घर लौटने वाले बताये जा रहे हैं. अब तक जिन मरीजों की जांच कर उपचार प्रारंभ किया गया, उनमें सदर प्रखंड के वार्ड नंबर 15 निवासी मो जाहिद, बेला पुनर्वास वार्ड नंबर तीन निवासी मो दिलशाद, विनोद कुमार, महुआ निवासी मो जफीर, किसनपुर प्रखंंड के थरबिटिया निवासी वीरेंद्र कुमार मंडल सहित पिपरा प्रखंड के बसहा निवासी सुभाष कुमार हैं.
चिकित्सक ने बताया कि थरबिटिया निवासी डेंगू के मरीज श्री मंडल की जांच रिपोर्ट में प्लेटलेटस 72 हजार निकला. डीएस डाॅ एनके चौधरी ने बताया कि डेंगू को लेकर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गयी है. विभाग द्वारा अस्पताल को 20 डेंगू के किट जांच के लिए उपलब्ध कराये गये हैं. इनमें से 12 का उपयोग किया गया है. डेंगू मरीजों के लिए अस्पताल में छह बेड वाला एक कमरा आवंटित किया गया है, लेकिन सभी मरीज दवा लेकर घर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें