सुपौल : विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी एम रामचंद्रू डू की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मौके पर चुनाव कर्मियों को वेब कास्टिंग व वाहन प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. डीएम श्री डू ने कहा कि विधान सभा चुनाव के अवसर पर पूरे जिले में 70 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग किया जाना है. जिसके माध्यम से उक्त मतदान केंद्रों की गतिविधियाें की ऑन लाइन मॉनिटरिंग की जायेगी.
वहीं चुनाव के अवसर पर अधिग्रहित वाहनों का डाटा बेस तैयार किया जायेगा. इसके लिए वीएमएस पोर्टल र्डिजाइन किया गया है. जिसका संचालन जिला व प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है. इस व्यवस्था के तहत वाहनों का भुगतान व ईंधन की आपूर्ति पूरी पारदर्शिता के साथ की जायेगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा कुमार अरुण प्रकाश, डीटीओ विनय कुमार, सूचना पदाधिकारी तरुण कुमार समेत सभी प्रखंडों के वाहन कोषांग पदाधिकारी, आई टी सहायक आदि मौजूद थे.