छातापुर : आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
प्रखंड संसाधन केंद्र से आरंभ इस रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी मो परवेज आलम ने झंडी दिखा कर रवाना किया.रैली में मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय सहित आस पास के विद्यालय के सैकड़ों छात्र व छात्राएं शामिल थीं.
रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित कई श्लोगन लिखे तख्तियां लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
मुख्यालय बाजार से प्रखंड कार्यालय तक भ्रमण कर छात्रों ने आम मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने का आह्वान किया. रैली में छात्रों के साथ सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, बीईओ लल्लू पासवान , डीडीओ जवाहर पाठक ,सीआरसीसी ओमप्रकाश, मिथिलेश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थी.