28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक माहौल हो गया चौपट

सुपौल : प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग को लेकर मध्य विद्यालय नया टोला कर्णपुर के छात्रों एवं ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में तालाबंदी की तथा विरोध स्वरूप धरना व अनशन भी किया. सूचना पर पहुंचे बीडीओ आर्य गौतम एवं बीइओ नरेंद्र झा के हस्तक्षेप एवं दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन के बाद […]

सुपौल : प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग को लेकर मध्य विद्यालय नया टोला कर्णपुर के छात्रों एवं ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में तालाबंदी की तथा विरोध स्वरूप धरना व अनशन भी किया.
सूचना पर पहुंचे बीडीओ आर्य गौतम एवं बीइओ नरेंद्र झा के हस्तक्षेप एवं दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ. मौके पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक पर मनमाने रवैये का आरोप लगाया. कहा कि जब से उनकी पदस्थापना हुई है, स्कूल का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है.
विद्यालय प्रधान खुद भी देर से स्कूल आते हैं. छात्र व ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में इस पद पर मो अबुल कलाम आजाद कार्यरत थे. उनके तबादले के बाद विद्यालय की स्थिति बदहाल हो गयी है.
छात्र व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से श्री आजाद के प्रधानाध्यापक पद पर पुन: पदस्थापना की मांग भी की. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के छात्र/छात्र तथा अभिभावकों से अलग -अलग पूछताछ की.
इस दौरान छात्र व ग्रामीणों ने एक स्वर में प्रधानाध्यापक मो इलियास के तबादले की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत पूर्व में भी कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन नतीजा सिफर निकला.
विवश होकर छात्र व ग्रामीणों को आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा. अधिकारियों द्वारा मिले आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. मौके पर बिलट सादा, मो जमील, धर्मदेव चौधरी, परमेश्वरी यादव, सीता राम ठाकुर, सदानंद ठाकुर, नरेश चौधरी, संजय किस्कू, मो इसराफिल, मो गफ्फार अंसारी, मो तसलीम, मो जमाल, नसीम, सौहराब आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें