17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर मारपीट में तीन जख्मी

छातापुर. थाना क्षेत्र के राजेश्वरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कामत किसुनगंज में ट्रैक्टर से जबरन खेत जोतने के दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों का उपचार पीएचसी में चल रहा है, जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. जख्मी राजेंद्र दास के आवेदन पर पुलिस ने मुकेश कुमार […]

छातापुर. थाना क्षेत्र के राजेश्वरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कामत किसुनगंज में ट्रैक्टर से जबरन खेत जोतने के दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों का उपचार पीएचसी में चल रहा है, जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. जख्मी राजेंद्र दास के आवेदन पर पुलिस ने मुकेश कुमार दास एवं चंद्रिका दास सहित 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है.

दर्ज प्राथमिकी में श्री दास ने बताया है कि केवाला से प्राप्त साढ़े सात बीघा जमीन पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के उद्देश्य से मुकेश दास व चंद्रिका दास 15 लोगों के साथ पहुंच कर ट्रैक्टर से खेत जोतने लगे. मना करने पर उन लोगों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडे से उनलोगों पर प्रहार कर दिया. मौके से पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही सभी भाग खड़े हुए.मौके से एक बिना नंबर की सोनालिका ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें