27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे नीतीश व लालू : पप्पू यादव

सुपौल : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. यह बातें मधेपुरा के सांसद सह जन अधिकार मोरचा के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को सैयद शाहनवाज हुसैन के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने नीतीश […]

सुपौल : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. यह बातें मधेपुरा के सांसद सह जन अधिकार मोरचा के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को सैयद शाहनवाज हुसैन के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने नीतीश कुमार पर चोट करते हुए कहा कि डंकन के बाद अगर किसी ने किसानों को बरबाद किया है, तो वो नीतीश कुमार ही हैं. कहा कि यदि वे किसानों के इतने ही हिमायती हैं तो बंधोमुखोपाध्याय, कोठारी रिपोर्ट व अमीर दास आयोग की रिपोर्ट को सूबे में क्यों नहीं लागू किया गया. नीतीश व लालू के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. नतीजा है कि वे जनगणना की राजनीति करने में जुट गये हैं.

श्री यादव ने कहा कि कमजोर, दलित व अल्पसंख्यक का हित उनकी पहली प्राथमिकता है. इस मुद्दे पर वह कभी समझौता नहीं कर सकते. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के घर पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मार्क्सवाद व लेलिनवाद खत्म हो गया और संबंधवाद का दौर प्रारंभ हुआ है. इसी के तहत वह श्री शाहनवाज जी के घर ईद की बधाई देने आये हैं. इनसे पारिवारिक संबंध भी रहा है. श्री यादव ने ईद के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ईद प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है. वोट की राजनीति के लिए सामाजिक रिश्तों में जो गिरावट आयी है, उसे समाप्त करने में ईद व होली जैसे पर्वों का अहम योगदान है. उन्होंने इस मौके पर लोगों को ईद की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें