36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकी बरकरार रहने की खुशी में बबलू समर्थकों ने मनाया जश्न

फोटो-07कैप्सन- महावीर चौक पर जश्न मनाते बबलू समर्थक प्रतिनिधि, सुपौलसर्वोच्च न्यायालय द्वारा जिले के छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू की विधायकी बरकरार रखने के आदेश से बबलू समर्थकों में खुशी माहौल है. समर्थकों ने मंगलवार की देर संध्या जम कर खुशी मनायी व जश्न का इजहार किया. मौके पर बबलू समर्थकों ने महावीर चौक […]

फोटो-07कैप्सन- महावीर चौक पर जश्न मनाते बबलू समर्थक प्रतिनिधि, सुपौलसर्वोच्च न्यायालय द्वारा जिले के छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू की विधायकी बरकरार रखने के आदेश से बबलू समर्थकों में खुशी माहौल है. समर्थकों ने मंगलवार की देर संध्या जम कर खुशी मनायी व जश्न का इजहार किया. मौके पर बबलू समर्थकों ने महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा -अर्चना की. इसके बाद उन्होंने चौक पर आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी. समर्थकों ने खुशी के इस घड़ी में ईश्वर का धन्यवाद किया. साथ ही न्याय पालिका के प्रति अटूट आस्था भी प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान होता है, लेकिन उसकी कभी पराजय नहीं होती है. उच्चत्तम न्यायालय के निर्णय ने इस बात को पूरी तरह साबित कर दिया है. समर्थकों ने वर्तमान राज्य सरकार पर आरोप लगाते कहा कि मुख्यमंत्री व उनके कुछ करीबी लोगों द्वारा विधायक के विरुद्ध साजिश रची गयी एवं उन्हें दल से निष्कासित कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया गया, लेकिन आखिरकार न्याय की जीत हुई और हर दिल अजीज विधायक श्री बबलू की कुरसी बरकरार रही. उन्होंने कहा कि विधायक के विरुद्ध कुटिल चाल चलने वाले राजनेताओं को इसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र झा राघव, अधिवक्ता विनय भूषण सिंह, नवीन गुप्ता,विजय पासवान, उमा ठाकुर, कन्हैया सिंह, सुनील चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें