गौरतलब है कि बीते 11 -12 जुलाई को भागलपुर में संपन्न बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के दौरान उन्हें राज्य के कार्यकारिणी में शामिल करते हुए उपाध्यक्ष मुख्यालय का कमान सौंपा गया है. संघ के स्थानीय शाखा के सक्रिय सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी श्री अग्रवाल के मनोनयन को लेकर संघ के सदस्यों ने प्रदेश कमेटी के प्रति आभार प्रकट किया है.
नयी जिम्मेवारी के संबंध में उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती हेतु व्यापक कदम उठाये जायेंगे. साथ ही मारवाड़ी समाज की समृद्ध संस्कृति व धरोहर को अक्षुण्ण रखने की दिशा में कार्य किया जायेगा. श्री अग्रवाल ने स्वीकार किया कि वर्तमान में समाज के नयी पीढ़ी में अनेक तरह की कुरीति उत्पन्न हुई है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा. इस अवसर पर मातादीन अग्रवाल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप सिंघी, विनोद डोसी, पवन अग्रवाल, सुनील संथालिया, उमेद जैन, शंभु अग्रवाल, अशोक कोहलानिया, दामोदर प्रसाद अग्रवाल, बद्री प्रसाद अग्रवाल आदि मौजूद थे.