छातापुर. मुख्यालय पंचायत की मुखिया के भाई व मुखिया प्रतिनिधि मो कलाम को वार्ड सदस्या पति मो अजीम तथा उसके सहयोगियों ने लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया.घटना बुधवार की संध्या घटित हुई. मारपीट में वार्ड 17 की वार्ड सदस्या बीबी सफीना के पति मो अजीम भी जख्मी हैं. परिजनों द्वारा दोनों को उपचार के लिए पीएचसी में भरती कराया गया और घटना की मौखिक जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पर मुखिया बीबी सहजादी उनके पति शिक्षक मो अलाउद्दीन सहित परिजन थाना पहुंचे और मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उपचार रत जख्मी मो कलाम ने बताया कि इफ्तार के लिए वे बाजार से घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में मो अजीम अपने सहयोगियों के साथ घात लगा कर बैठा था. बताया कि आरोपी द्वारा बाइक रोक कर अचानक हमला बोल दिया गया.जिसमें वे जख्मी हो गये. समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी.
वार्ड सदस्य के पति ने मुखिया के भाई को पीटा
छातापुर. मुख्यालय पंचायत की मुखिया के भाई व मुखिया प्रतिनिधि मो कलाम को वार्ड सदस्या पति मो अजीम तथा उसके सहयोगियों ने लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया.घटना बुधवार की संध्या घटित हुई. मारपीट में वार्ड 17 की वार्ड सदस्या बीबी सफीना के पति मो अजीम भी जख्मी हैं. परिजनों द्वारा दोनों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement