सुपौल. तरंग किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्थानीय हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को मास्टर ट्रेनर आनंद भारती द्वारा किशोरावस्था में होने वाले बदलाव एवं इसके परिणाम की जानकारी दी गयी.
मास्टर ट्रेनर ने बताया कि 10 से 19 वर्ष के बच्चे एवं बच्चियां इस अवस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन से विचलित हो जाते हैं. मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के समक्ष कई संवेदनशील विषयों को विस्तार पूर्वक रखा. जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रतिभागियों ने भी आयोजित चर्चा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. गुरुवार को इस कार्यक्रम का समापन होगा.