प्रतिनिधि,सुपौल राज्य सरकार द्वारा होम गार्ड के जवानों के दैनिक भत्ता व यात्रा भत्ता आदि में बढ़ोतरी के निर्णय का बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने स्वागत किया है. संघ के जिला स्तरीय अधिकारी व सदस्यों ने बिहार सरकार के इस अभूतपूर्व निर्णय पर खुशी व्यक्त करते इसके लिए सरकार के तमाम आलाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही मीडिया कर्मियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है. राज्य सरकार के फैसले की खबर मिलते ही गृह रक्षकों में खुशी की लहर दौर गयी. उन्होंने मौके पर एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगा कर एवं मिठाई बांट कर हर्ष का इजहार किया. संघ के अध्यक्ष कामदेव यादव व वरीय उपाध्यक्ष हरेराम प्रसाद यादव ने बताया कि सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के मुताबिक राज्य के गृह रक्षकों को अब दैनिक भत्ता 300 से 400 रुपये मिलेगा. वहीं यात्रा भत्ता 20 रुपये से बढ़ा कर 100 रुपये कर दी गयी है. दस साल की सेवा पूर्ण करने वाले सेवानिवृत्त होम गार्ड को एक मुश्त डेढ़ लाख रुपये का अनुदान प्राप्त होगा. जबकि कर्तव्य के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में उन्हें अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रुपये मिलेंगे. मालूम हो कि गृह रक्षकों द्वारा मेांगों के समर्थन में लंबे अरसे से आंदोलन किया जा रहा था. सरकार के इस फैसले पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, सचिव उपेंद्र यादव, विजेंद्र खिड़हर, भागवत यादव, जगन्नाथ यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है.
BREAKING NEWS
राज्य सरकार के फैसले से गृह रक्षकों में हर्ष व्याप्त
प्रतिनिधि,सुपौल राज्य सरकार द्वारा होम गार्ड के जवानों के दैनिक भत्ता व यात्रा भत्ता आदि में बढ़ोतरी के निर्णय का बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने स्वागत किया है. संघ के जिला स्तरीय अधिकारी व सदस्यों ने बिहार सरकार के इस अभूतपूर्व निर्णय पर खुशी व्यक्त करते इसके लिए सरकार के तमाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement