इस संबंध में ग्रामीण विजय यादव, राम नरेश यादव, संजय कुमार, फनीलाल यादव, कामेश्वर यादव, सुरेश यादव आदि ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि निर्माणाधीन सड़क में एजेंसी द्वारा नियम-कायदे की अवहेलना की जा रही है. सड़क पर बगैर मिट्टी दिये ही मेटल देना शुरू कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने बीडीओ से प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने का अनुरोध किया है. मामले पर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण में अनियमितता संबंधी लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. जांचोपरांत वरीय पदाधिकारी को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जायेगी.