मधेपुरा: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेपुरा सांसद शरद यादव ने कहा है कि मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष में यूपीए और एनडीए दोनों बहुमत के आकड़ों से काफी दूर रहेगी. देश में फिर से साझा सरकार बनेगी. केंद्र में सरकार किसकी बनेगी यह चुनाव बाद स्वत: स्पष्ट हो जायेगी. वैसे हर दल अपने तरीके से काम करती है. किसी एक व्यक्ति या पार्टी का दावा करने से सरकार नहीं बन जाती. ये बातें मधेपुरा के सांसद शरद यादव ने अपने आवास (मधेपुरा में) पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि देश में भाजपा और कांग्रेस दो बड़ी पाटी हैं. इसे जनता देख चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के हालिया एक फैसले के जवाब में शरद ने कहा कि यह बड़ी दुख की बात है कि चुनाव आयोग का काम अदालत करती है. भारत का लोकतंत्र बड़ा है. संसद में लोग राय देने के लिए बैठे हुए हैं.सांसद को बाइपास कर कानून बनाना ठीक नहीं है. मधेपुरा से पुन: चुनाव लड़ने के मुद्दे पर शरद ने कहा कि यह पार्टी तय करती है. पार्टी मुङो जहां से चुनाव लड़ने को कहेगी, वहां से चुनाव लड़ूंगा. हाल के दिनों में चंद्रा बाबू नायडू से हुई मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा कि हम दोनों पूर्व में साथ रह चुके हैं. आंध्र प्रदेश कि समस्या को लेकर उनसे बातचीत हुई. उन्होंने भोजपुरी भाषा को भी संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश और समाज को नुकसान पहुंचाने काम कर रहे है. उसने केंद्र में कई घोटाला का मामला उठाया. आशा राम बापू को भी उसने जेल भेजवाने का काम किया. राष्ट्रीय स्तर के नेता होने के नाते उसने देश हित में कई कार्य किये, और अन्य कामों के लिए उनका कार्य जारी है.
बहुमत से दूर रहेगी एनडीए और यूपीए:शरद
मधेपुरा: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेपुरा सांसद शरद यादव ने कहा है कि मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष में यूपीए और एनडीए दोनों बहुमत के आकड़ों से काफी दूर रहेगी. देश में फिर से साझा सरकार बनेगी. केंद्र में सरकार किसकी बनेगी यह चुनाव बाद स्वत: स्पष्ट हो जायेगी. वैसे हर दल अपने तरीके से काम करती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement