27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

फोटो -01कैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, सुपौलहजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में तरंग किशोरावस्था कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य जवाहर झा ने किया.जबकि मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं प्रणव कुमार थे. इस प्रशिक्षण में जिले के […]

फोटो -01कैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, सुपौलहजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में तरंग किशोरावस्था कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य जवाहर झा ने किया.जबकि मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं प्रणव कुमार थे. इस प्रशिक्षण में जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों से नोडल शिक्षक के रूप में एक महिला शिक्षिका एवं एक पुरुष शिक्षक भाग ले रहे हैं. सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षुओं को बताया कि तरंग किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम वर्ष 2010 से बिहार के नौ जिलों के माध्यमिक विद्यालयों में चलाया जा रहा है.इसके तहत विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग नौ के छात्र-छात्राओं को इस अवस्था में होने वाले परिवर्तन की वैज्ञानिक जानकारी दे कर उनमें अपने राज्य के प्रति सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप मनोवृत्ति उत्पन्न कर जीवन कौशल विकसित करने का प्रयास किया जाता है.उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद शिक्षा विभाग बिहार, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष एवं सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज के द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस अवसर पर शिक्षक मो जावेद आलम, विजय कुमार शर्मा, रविशंकर, राजीव कुमार, गीतांजली, कुमार मुकेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें