23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपाकल सहायकों ने निकाला जुलूस, की नारेबाजी

फोटो-12कैप्सन- जुलूस में शामिल कार्यपालक सहायक प्रतिनिधि,सुपौल बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल में शामिल कार्यपालक सहायकों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाल कर विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान कार्यपालक सहायकों को नियमित करना होगा, नीतीश कुमार […]

फोटो-12कैप्सन- जुलूस में शामिल कार्यपालक सहायक प्रतिनिधि,सुपौल बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल में शामिल कार्यपालक सहायकों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाल कर विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान कार्यपालक सहायकों को नियमित करना होगा, नीतीश कुमार होश में आओ, सरकार की मनमानी नहीं चलेगी आदि नारे लगाये जा रहे थे. नगर भ्रमण के बाद जुलूस में शामिल हड़ताली कर्मी समाहरणालय द्वार पर पहुंचे और धरना पर बैठ गये. धरना को संबोधित करते हुए बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में गरीब व बेरोजगार विरोधी नीतियों पर चलने वाली सरकार है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवकों को मानदेय पर नियुक्त कर गुलामों जैसी जिंदगी जीने पर विवश किया जा रहा है. यदि कार्यपालक सहायकों की सेवा स्थायी कर सम्मानजनक वेतनमान नहीं दिया गया, तो आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. प्रदर्शन में संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष जीवन कुमार, महासचिव नरोत्तम कुमार, श्री मेधा, संजय कुमार, जूली कुमारी, पंकज निगम, हिमांशु शेखर, रवि कुमार, अमरेश कुमार, रौशन कुमार, विनोद कुमार, चंद्र किशोर कुमार, सुभाष कुमार, तरुण प्रसाद, ललन कुमार, प्रदीप कुमार, सन्नी बसेरा, वर्षा साहा, गायत्री सरगम, नवीन कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें