19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल से लोगों का मोह हो रहा भंग

छातापुर. निर्बाध सेवा प्रदान करने का दावा करने वाली बीएसएनएल विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का शिकार है. प्रखंड मुख्यालय में बीते 15 दिनों से बीएसएनएल की तार व बेतार सेवा बाधित रहने के कारण जहां लैंडलाइन धारकों को ब्रॉड बैंड, फैक्स आदि का उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बीएसएनएल […]

छातापुर. निर्बाध सेवा प्रदान करने का दावा करने वाली बीएसएनएल विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का शिकार है. प्रखंड मुख्यालय में बीते 15 दिनों से बीएसएनएल की तार व बेतार सेवा बाधित रहने के कारण जहां लैंडलाइन धारकों को ब्रॉड बैंड, फैक्स आदि का उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बीएसएनएल की मोबाइल सेवा भी बाधित है. नतीजतन उपभोक्ताओं का बीएसएनएल से धीरे-धीरे मोह भंग होता जा रहा है. उपभोक्ताओं की मानें तो आवश्यक सेवा के निमित्त ही बीएसएनएल को याद किया जा रहा है. रात के समय हमेशा टावर गायब रहने की समस्या के बाद यदि सुबह टावर उपलब्ध भी हुआ, तो एक बार में कॉल कनेक्ट हो जाना मुश्किल होता है. इस बाबत बीएसएनएल के त्रिवेणीगंज एसडीओ ने बताया कि सहरसा स्थित दूरसंचार के मुख्य केंद्र में कार्ड जल जाने के कारण सेवा में व्यवधान उत्पन्न हुआ था. उसे दुरुस्त कर लिया गया है. एसएच 91 सड़क निर्माण कार्य के दौरान ओएफसी केबल कट जाने से बार-बार सेवा बाधित होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें