संघ के केंद्रीय समिति के संरक्षक सह विधायक सोम प्रकाश, अध्यक्ष अरुण ठाकुर, महासचिव सुरेश्वर प्रसाद सहित अन्य नेताओं को वार्ता हेतु बुला कर धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया. सरकार ने गृहरक्षकों के साथ विश्वासघात किया है, जिसका खामियाजा उसे उठाना होगा. वरीय उपाध्यक्ष हरेराम प्रसाद यादव ने कहा कि मांगों के पूरा होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
Advertisement
गिरफ्तारी के विरोध में निकाला मशाल जुलूस
सुपौल:संघ के वरीय पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के विरोध में जिले के गृहरक्षकों ने शनिवार की शाम मशाल जुलूस निकाल कर आक्रोश प्रकट किया. समाहरणालय द्वार से मशाल लिये गृहरक्षकों ने लोहिया नगर चौक होते हुए स्टेशन चौक का भ्रमण किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. स्टेशन परिसर में जुलूस सभा में तब्दील […]
सुपौल:संघ के वरीय पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के विरोध में जिले के गृहरक्षकों ने शनिवार की शाम मशाल जुलूस निकाल कर आक्रोश प्रकट किया. समाहरणालय द्वार से मशाल लिये गृहरक्षकों ने लोहिया नगर चौक होते हुए स्टेशन चौक का भ्रमण किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. स्टेशन परिसर में जुलूस सभा में तब्दील हो गया. संघ के जिलाध्यक्ष कामदेव यादव ने कहा कि राज्य सरकार गृहरक्षकों के साथ भेदभाव अपना रही है.
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव ने कहा कि राज्य सरकार सूबे में भिखारियों का सर्वेक्षण करवा रही है, लेकिन गृहरक्षकों की मांगें अनसुनी की जा रही हैं. इसलिए शनिवार को भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित कर जिला प्रशासन से भिक्षुकों की सूची में शामिल करने का अनुरोध किया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, उपेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, सत्य देव मेहता, योगेंद्र प्रसाद यादव, राम गुलाम यादव, कुलानंद यादव, गंगा प्रसाद कामत, योगेंद्र यादव, विजेंद्र खिड़हर, भागवत यादव, मो इसलाम, प्रेम चंद्र मंडल, रतन महतो, महावीर यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement