सरायगढ़ : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को निर्मली अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के उपरांत एसडीओ श्री सिंह ने 13 जून तक सूची को अंतिम रूप प्रदान करने का निर्देश दिया. साथ हीं जनप्रतिनिधियों से संबंधित बीएलओ को सहयोग प्रदान करने की अपील की.
एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि 30 मई को प्रत्येक मतदान केंद्र पर ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए नौ पर्यवेक्षक भी तैनात किये गये हैं. उन्होंने पर्यवेक्षकों को ग्रामसभा की वीडियो ग्राफी कराने का निर्देश दिया. साथ हीं 07 जून को मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मतदाता सूची को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आइडी से जोड़ा जायेगा.
इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, निर्वाचन प्रभारी नित्यानंद भार्गव, राम कुमार राय, सूर्य नारायण मेहता, राज कुमार यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, पर्यवेक्षक उपेंद्र कुमार, विनायक प्रसाद यादव, सफीउररहमान, फुल कुमारी, मुखिया उपेंद्र प्रसाद यादव, जगदेव पंडित, संगीता देवी आदि मौजूद थे.