संघ के जिलाध्यक्ष कामदेव यादव ने राज्य सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि मांग पूरी होने तक गृहरक्षक ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे और उनका चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. संघ के प्रभारी मंत्री भागवत यादव, वरीय उपाध्यक्ष हरेराम यादव, सचिव उपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, जवाहर यादव, विजेंद्र खिरहर आदि ने बताया कि संघ के केंद्रीय समिति द्वारा 30 मई को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे.
इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों से भी समर्थन जुटाने का प्रयास किया जायेगा. 09 जून तक सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं की गयी, तो सूबे के सभी गृहरक्षक सपरिवार पटना पहुंच कर अनिश्चितकालीन धरना देंगे. गृहरक्षकों ने आत्मदाह की भी चेतावनी दी. गृहरक्षकों ने जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान बैंक सहित अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. अप्रिय घटना के लिए गृहरक्षक जवाबदेह नहीं होंगे. इस अवसर पर केंद्रीय डेलिगेट सदस्य सत्य नारायण यादव, पूर्व अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव, श्रीलाल यादव, गिरधारी यादव, मो इसलाम, मंजूर आलम, देवेंद्र शर्मा, महावीर यादव, डा हरेराम साह, राजेंद्र साह आदि उपस्थित थे.