फोटो- 13कैप्सन- अभिवादन करते नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्मली. विधिज्ञ संघ निर्मली में अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को हुए मतदान में रामलखन प्रसाद यादव निर्वाचित घोषित किये गये. निर्वाचन की घोषणा करते हुए निर्वाची पदाधिकारी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार क्रमश: रामलखन प्रसाद यादव व वीरेन्द्र कुमार विमल चुनावी मैदान में थे. विधिज्ञ संघ के कुल 32 अधिवक्ता मतदाताओं ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें विजयी प्रत्याशी श्री यादव के पक्ष में कुल 22 और श्री विमल के पक्ष में कुल 10 मत डाले गये. इस प्रकार श्री यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को 12 मतों के अंतर से पराजित किया. मालूम हो कि विधिज्ञ संघ के शेष पद पर पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे. सभी विजयी उम्मीदवारों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण 28 मई को किया जायेगा. मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी. साथ ही विधिज्ञ संघ का शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी रौशन कुमार गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल, अंचलाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रवीन्द्र कुमार चैपाल व उपस्थित पुलिस बल के कार्यों की सराहना की.
राम लखन बने विधिज्ञ संध के अध्यक्ष
फोटो- 13कैप्सन- अभिवादन करते नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्मली. विधिज्ञ संघ निर्मली में अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को हुए मतदान में रामलखन प्रसाद यादव निर्वाचित घोषित किये गये. निर्वाचन की घोषणा करते हुए निर्वाची पदाधिकारी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार क्रमश: रामलखन प्रसाद यादव व वीरेन्द्र कुमार विमल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement