फोटो-04कैप्सन- चोरी के बाद घर बिखरा पड़ा सामान वीरपुर. हटिया चौक के समीप वार्ड नंबर 06 के रंजीत कुमार के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीडि़त गृहस्वामी पान विक्रेता श्री साह ने बताया कि शुक्रवार को ही वह भतीजी की शादी में शामिल होने सपरिवार फारबीसगंज चले गये थे. पड़ोसी हरि साह की लड़की की शादी थी. उन्होंने संभावना व्यक्त की कि तेज आवाज में बजने वाले डीजे साउंड का लाभ उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया. शादी समारोह से लौट कर आया तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था. चोरों ने अलमीरा को तोड़ कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. श्री साह के मुताबिक अलमीरा में रखे नकद 27 हजार, 16 भरी चांदी, एक सोने की चेन व एक लॉकेट गायब है. एलसीडी एवं टेलीफोन समीप के झाड़ी में फेंका पाया गया. सूचना पर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने पुलिस बल को भेज कर घटना स्थल की जांच करायी. मालूम हो कि इन दिनों अनुमंडल मुख्यालय में चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. पुलिस की उदासीनता की वजह से चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इस घटना से पूर्व भी मुख्य बाजार में शटर तोड़ कर चोरी की घटना हुई थी, जिसका अभी तक उद्भेदन नहीं किया गया है.
पान विक्रेता के घर से हजारों की चोरी
फोटो-04कैप्सन- चोरी के बाद घर बिखरा पड़ा सामान वीरपुर. हटिया चौक के समीप वार्ड नंबर 06 के रंजीत कुमार के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीडि़त गृहस्वामी पान विक्रेता श्री साह ने बताया कि शुक्रवार को ही वह भतीजी की शादी में शामिल होने सपरिवार फारबीसगंज चले गये थे. पड़ोसी हरि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement