फोटो-05कैप्सन – धरना पर बैठे गृहरक्षकप्रतिनिधि,सुपौलराज्य संघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के गृहरक्षकों का प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा. पुलिस लाइन परिसर में धरना पर बैठे गृहरक्षक सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. यूनियन के जिलाध्यक्ष कामदेव यादव ने कहा कि संघ द्वारा जायज मांगों के समर्थन में जेल भरो आंदोलन किया गया. बावजूद राज्य सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. मांग पूरी होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने मांझी कैबिनेट द्वारा लिये गये फैसले को पुन: लागू करने की मांग की. वरीय उपाध्यक्ष कामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि गृहरक्षकों द्वारा बैंक सहित अन्य सरकारी संस्थानों की सुरक्षा में लगाया जाता है, जहां हर वक्त खतरा मंडराता रहता है. पर, सरकार द्वारा उनके हितों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. जिला प्रशासन को आगाह करते उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी सरकारी संस्थान में घटित होने वाली अप्रिय घटना की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. लिहाजा संस्थानों की सुरक्षा के लिए प्रशासन अपनी व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित करे. मौके पर यूनियन द्वारा मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया. इस अवसर पर सचिव उपेंद्र यादव, भागवत यादव, विजेंद्र खिड़हर, महावीर यादव, जगन्नाथ यादव, मंजूर आलम, देवेंद्र शर्मा, प्रेमचंद्र मंडल, गिरधारी यादव, रामलखन साह आदि मौजूद थे.
संवेदनहीन बनी हुई है राज्य सरकार : गृहरक्षक
फोटो-05कैप्सन – धरना पर बैठे गृहरक्षकप्रतिनिधि,सुपौलराज्य संघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के गृहरक्षकों का प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा. पुलिस लाइन परिसर में धरना पर बैठे गृहरक्षक सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. यूनियन के जिलाध्यक्ष कामदेव यादव ने कहा कि संघ द्वारा जायज मांगों के समर्थन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement