फोटो-11कैप्सन- बैठक में उपस्थित 20 सूत्री व अन्य किसनपुर प्रखंड स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को 20 सूत्री कमेटी की बैठक प्रखंड कमेटी अध्यक्ष विजय कुमार आनंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक के प्रारंभ होते हीं फसल क्षति अनुदान वितरण में व्याप्त धांधली पर सदन में देर तक हंगामा होता रहा . सदस्यों का आरोप था कि किसान सलाहकारों द्वारा किसानों की सूची बनाने में अवैध वसूली की गयी है और अनियमितता बरती गयी है. वंश वृक्ष में गड़बड़ी की गयी और साजिश के तहत कुछ लोगों को उनके हक से वंचित रखा गया है. सदस्यों का आरोप था कि सुखासन पंचायत में अधिकांश किसान फसल क्षति अनुदान से वंचित रह गये. खास कर कटहरा कदमपुरा,सुखासन,मेहासिमर, तुलापट्टी और अंदौली के किसान सलाहकार द्वारा सूची निर्माण में धांधली बरती गयी. सदस्यों ने मामले की जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए सभी किसान सलाहकार के कार्य स्थल में परिवर्तन की मांग की. पीएचईडी के सहायक अभियंता राम विलास शर्मा ने बताया कि हर पंचायत में पांच छोटा चापाकल तथा दो बड़ा चापाकल लगाया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों में 113 चापाकल लगाये जायेंगे. बैठक में बीडीओ हुस्न आरा, सीओ विजय कुमार लाल, नारायण चौधरी,मो अफरोज, मो नईम, सत्यदेव यादव, उपेंद्र मंडल, दिलीप यादव, हरिश्चंद्र राय, डॉ मनोज कुमार भारती, डॉ अभिलाष कुमार वर्मा,अनिल मंडल आदि मौजूद थे.
20 सूत्री की बैठक में फसल क्षति अनुदान में गड़बड़ी बना मुद्दा
फोटो-11कैप्सन- बैठक में उपस्थित 20 सूत्री व अन्य किसनपुर प्रखंड स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को 20 सूत्री कमेटी की बैठक प्रखंड कमेटी अध्यक्ष विजय कुमार आनंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक के प्रारंभ होते हीं फसल क्षति अनुदान वितरण में व्याप्त धांधली पर सदन में देर तक हंगामा होता रहा . सदस्यों का आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement