36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी की राशि से वंचित मजदूरों ने मनरेगा कार्यालय में किया प्रदर्शन

फोटो-10केप्सन-मनरेगा कार्यालय शिकायत करने पहुंचे मजदूरप्रतिनिधि, छातापुर पासबुक पर अंकित राशि का भुगतान केंद्र के बीसी द्वारा बिचैलिया को थमा देने व बिचौलिया द्वारा एकमुश्त राशि का उठाव कर फरार हो जाने से आक्रोशित महिला व पुरुष मजदूरों ने बुधवार को मनरेगा कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही मजदूरी भुगतान की मांग की. इस बाबत […]

फोटो-10केप्सन-मनरेगा कार्यालय शिकायत करने पहुंचे मजदूरप्रतिनिधि, छातापुर पासबुक पर अंकित राशि का भुगतान केंद्र के बीसी द्वारा बिचैलिया को थमा देने व बिचौलिया द्वारा एकमुश्त राशि का उठाव कर फरार हो जाने से आक्रोशित महिला व पुरुष मजदूरों ने बुधवार को मनरेगा कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही मजदूरी भुगतान की मांग की. इस बाबत दिये आवेदन में मजदूर गिरिजा देवी, माया देवी , अनीता देवी, कौशल्या देवी, बिंदा देवी, परमेश्वर मंडल, नीलम देवी, रजनी देवी सहित 22 मनरेगा मजदूरों ने बताया कि पंचायत के रोजगार सेवक राकेश राधिका रमण एवं राय बहादुर सिंह ने भुगतान दिलाने हेतु सभी मजदूरों को बीओआई के ग्राहक सेवा केंद्र गिरीधरपट्टी बुलाया. जहां वे सभी पासबुक के साथ पहुंचे. सभी मजूदरों से पासबुक जमा करवा कर निकासी पर्ची पर अंगुठा निशान ले लिया गया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर केंद्र के बीसी रोहित कुमार सिंह से मिली भगत कर एकमुश्त राशि का उठाव कर लिया. इस चक्कर में मजदूर विभिन्न कार्यालय व जनप्रतिनिधि के दरवाजे का चक्कर लगाते रहे. बावजूद उनकी मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. ग्राहक सेवा केंद्र के बीसी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरों को निकासी प्रक्रिया के तहत राशि का भुगतान कर दिया गया है. मामले को लेकर बीओआइ की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अरविंद कुमार झा ने बताया कि संबंधित मजदूरों का आवेदन उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर जांच की जायेगी. जबकि मनरेगा पीओ हिमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कनीय अभियंता दीपक कुमार को दी गयी है. जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें