फोटो-07कैप्सन- बैठक में उपस्थित शिक्षक संघ के सदस्यप्रतिनिधि,सुपौल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिले में जारी माध्यमिक शिक्षकों का हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया. यह निर्णय जिला संघ की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया. संघ के सदस्यों ने कहा कि छात्रहित में गुरुवार से मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आरंभ होगा. गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य सरकार की राज्य संघ से समझौता वार्ता हुई. इसमें हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया. उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को जिला संघ की बैठक सत्य नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने उपस्थित सदस्यों को राज्य संघ के निर्णय से अवगत कराया. बताया कि आंदोलन 29 वें दिन हड़ताल समाप्त कर दिया गया है. संघ के जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि गुरुवार से उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य आरंभ होगा. बताया कि सरकार द्वारा हड़ताल अवधि में अनुशासनिक कार्रवाई स्थगित रखने एवं हड़ताल अवधि का वेतन देने का फैसला स्वागत योग्य कदम है. प्रमंडलीय संयुक्त सचिव डॉ प्रणव कुमार सिंह ने इसे संघ की एकता की जीत बतायी. इस मौके पर हीरा नाथ मिश्र, डॉ विंदेश्वर मंडल, मो नुरुल्लाह, गोपाल कुमार झा, मो दानिश वकार, रूपेश पाठक, सुधांशु कुमार, कुमार मुकेश, अजय कुमार, उपेंद्र राम, सुनील सिंह, मो जावेद आलम आदि मौजूद थे.
माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल समाप्त, करेंगे मूल्यांकन कार्य
फोटो-07कैप्सन- बैठक में उपस्थित शिक्षक संघ के सदस्यप्रतिनिधि,सुपौल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिले में जारी माध्यमिक शिक्षकों का हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया. यह निर्णय जिला संघ की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया. संघ के सदस्यों ने कहा कि छात्रहित में गुरुवार से मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement