23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व में भी विवादों से घिरे रहे हैं आइसीडीएस डीपीओ, धमकी मामले की जांच शुरू

सुपौल: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार ओझा लगातार कई वजहों से फिलहाल चर्चा में हैं. कई गंभीर आरोप व फिर विरोध में धरना-प्रदर्शन के बाद अब श्री ओझा पर राघोपुर की सीडीपीओ कुमारी सीमा ने प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. खास यह है कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री आवास का नाम भी शामिल […]

सुपौल: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार ओझा लगातार कई वजहों से फिलहाल चर्चा में हैं. कई गंभीर आरोप व फिर विरोध में धरना-प्रदर्शन के बाद अब श्री ओझा पर राघोपुर की सीडीपीओ कुमारी सीमा ने प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. खास यह है कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री आवास का नाम भी शामिल किया गया है. मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
स्थानांतरण के बावजूद पदस्थापित हैं डीपीओ : जिले में श्री ओझा लगातार तीन वर्ष से अधिक समय से यहां पदस्थापित हैं. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने 23 फरवरी को उनका स्थानांतरण बक्सर जिला कर दिया है, बावजूद सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए वह अब तक जिले में ना केवल बतौर डीपीओ पदस्थापित हैं, बल्कि मनमाने तरीके से महत्वपूर्ण फैसले भी ले रहे हैं. ट्रांसफर के बाद उन्हें सात दिनों के अंदर स्थानांतरित जिले में योगदान करना था. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या ऊंची पहुंच के कारण ही श्री ओझा राज्य सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं.
पूर्व में भी लगे हैं गंभीर आरोप : विवादों से श्री ओझा का करीब का रिश्ता रहा है. गत वर्ष जिले की एक सीडीपीओ ने श्री ओझा पर गंभीर आरोप लगाये थे. मामले की जांच डीडीसी हरिहर प्रसाद ने की थी. हालांकि अंतत: परेशान महिला अधिकारी ने आरोपों के समर्थन में साक्ष्य पेश करने से इनकार कर दिया था.
मोबाइल कॉल डिटेल से होगा खुलासा
सीडीपीओ को मिली धमकी मामले में मुख्यमंत्री आवास का नाम आने से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी है. डीएम ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया है. पुलिस ने शनिवार से बकायदा इसकी प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी है. शनिवार को उक्त मोबाइल नंबर 9472366632 लगातार बंद पाया गया. पुलिस उक्त फोन नंबर का सीडीआर निकाल कर गहन जांच की तैयारी में जुट गयी है. सीडीआर तय करेगा कि उक्त नंबर से कब-कब जिले में किन-किन लोगों से बातचीत की गयी है. यह इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि ऐसी चर्चा है कि इस तरह के कॉल द्वारा पूर्व में भी कई अधिकारियों का भयादोहन किया गया है.
डीपीओ का राज्य सरकार के आदेश से स्थानांतरण हो चुका है. शीघ्र ही उन्हें विरमित कर दिया जायेगा. एलपी चौहान, डीएम
पूर्व में जिले की एक महिला अधिकारी ने डीपीओ पर जो गंभीर आरोप लगाये गये थे, उसकी जांच हो चुकी है. रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गयी है.
हरिहर प्रसाद, डीडीसी
धमकी मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. सीडीआर के जरिये सच का पता चल जायेगा. इस तरह की घटना में गिरोह के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
पंकज कुमार राज, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें