छातापुर: प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख जहूर आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान खाद्यान्न के माप में कमी, गुणवत्ता व ससमय खाद्यान्न वितरण का मुद्दा छाया रहा. एमओ नरेश जायसवाल ने कहा कि जनवितरण प्रणाली का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचाना है.
उन्होंने डीलरों को वितरण व भंडार पंजी का प्रतिदिन संधारण करने का निर्देश दिया. उन्होंने खाद्यान्न के रखरखाव के बाबत भी निर्देश दिये. डीलर संघ के अध्यक्ष गणेश झा ने आवंटन में 13 प्रतिशत कटौती व उठाव में घटतौल का मुद्दा उठाते कहा कि ससमय पे स्लिप जमा करने के बावजूद आवंटन मंे विलंब होता है.
उन्होंने सही मापी के लिए धर्मकांटा लगवाने की मांग की. संघ के सचिव ललितेश्वर पांडेय ने उठाव व वितरण व्यवस्था में खामी रहने की बात स्वीकार करते इसमें सुधार लाने का आ ान किया. समिति सदस्य सरिता मिश्रा, शंभू नारायण सिंह, सज्जन कुमार संत, प्रभु नारायण मंडल, शालीग्राम पांडेय ने भी अपने विचार रखे. सदस्यों ने डीलरों को उपभोक्ताओं के प्रति व्यवहार में सुधार लाने का भी आ ान किया. मौके पर मो अजीज, मुरली भगत, मो फिरोज, मदन लाल दास, रघुनंदन मेहता, राजेश कुमार मेहता, शिवचंद्र साह, मो इरफान खान, मो हबीबुर्र रहमान, मो मिनतुल्लाह खान, शिवधनी सरदार, रामजी सरदार, अशोक सरदार, मो सब्दूल, बहादुर मंडल, भागवत यादव, दयानंद चौपाल आदि उपस्थित थे.