17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल गोदाम श्रमिक संघ की बैठक में समस्याओं के निदान पर चर्चा

प्रतिनिधि,सुपौल भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की बैठक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ दिगंबर प्रसाद मेहता के जिला मुख्यालय स्थित आवास पर हुई. राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोसी, पूर्णिया समेत अन्य प्रमंडलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में श्रमिकों की समस्याएं, निदान के प्रयास व संगठन […]

प्रतिनिधि,सुपौल भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की बैठक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ दिगंबर प्रसाद मेहता के जिला मुख्यालय स्थित आवास पर हुई. राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोसी, पूर्णिया समेत अन्य प्रमंडलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में श्रमिकों की समस्याएं, निदान के प्रयास व संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर राष्ट्रीय प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों की समस्या का निदान संघ की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए संघ द्वारा एजेंडा तैयार कर लिया गया है. श्रमिकों को किसी भी सूरत में न्याय दिलाया जायेगा. संगठन मंत्री डॉ मेहता ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता के कारण माल गोदाम श्रमिक बदहाली का जीवन जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि संघ उनके अधिकार व हक के लिए संघर्षरत है. शीघ्र ही श्रमिकों की मांगे पूरी होंगी. बैठक में उपस्थित श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों ने माल गोदाम श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं का विस्तार से जिक्र किया. जबकि संघ के केंद्रीय व राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं के निदान के प्रति किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते उन्हें एकजुट रहने का आह्वान किया. सभा के प्रारंभ में राष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय नेताओं का फूल-माला से स्वागत किया गया. इस अवसर पर अभिमन्यु यादव, प्रदेश संगठन मंत्री अभिषेक कुमार आनंद, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार, जोनल प्रभारी सुगंबर प्रसाद मेहता, अफरोज निषाद, कृष्ण कुमार, साकेत कुमार, रूपक कुमार सिंह, बद्री मालाकार, प्रदीप कुमार पंकज, अभिषेक वर्मा, चंद्र भूषण चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें