ऐसे लोगों को सजा दिलाने के लिए जिला स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि संगठन के किसी सदस्य पर हमला करने वालों को यह समझना चाहिए कि ऐसे लोगों को जवाब देने में संगठन सक्षम है. जिला सचिव सुरेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि धन-बल के घमंड में इन लोगों का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने हमारी पार्टी हमेशा से अन्याय के खिलाफ जंग लड़ती रही है, जो आगे भी जारी रहेगा. सभा को विजय कुमार यादव, भवेश यादव, परमानंद ठाकुर ने भी संबोधित किया. मौके पर विंदेश्वरी यादव, देव नारायण यादव, कमल यादव, नारायण यादव, परमेश्वरी यादव, राजेंद्र यादव, राज किशोर यादव, तारणी यादव, बुद्धू सादा, जीतन सादा, बिजली राय आदि उपस्थित थे.मंच संचालन राजेंद्र नारायण सिंह ने किया.
Advertisement
पुलिस की कार्यशौली से भाकपा नाराज
सुपौल. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय, मोहनियां में भाकपा अंचल परिषद द्वारा सोमवार को आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद यादव ने की. वक्ताओं ने बीते 12 अप्रैल को पार्टी के जिला सचिव सुरेश्वर प्रसाद सिंह पर किये गये जान लेवा हमला की निंदा की साथ ही घटना के बाद पुलिसिया […]
सुपौल. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय, मोहनियां में भाकपा अंचल परिषद द्वारा सोमवार को आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद यादव ने की. वक्ताओं ने बीते 12 अप्रैल को पार्टी के जिला सचिव सुरेश्वर प्रसाद सिंह पर किये गये जान लेवा हमला की निंदा की साथ ही घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी प्रकट किया.
सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी के सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि घटना के लिए दोषी लोगों के बीच ओपी प्रभारी द्वारा कार्रवाई किया जाना चाहिए, लेकिन लोकहा ओपी प्रभारी द्वारा ऐसे लोगों को प्रश्रय देकर हौंसला आफजायी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि ओपी प्रभारी अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाते हैं तो उनके विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा. किसान नेता देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि क्षेत्र में शांति भंग करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement