प्रतिनिधि,सुपौल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला शिक्षक संघ के सदस्य एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं, लेकिन संघ भी नियोजित व नियमित शिक्षक के बीच बंटा नजर आ रहा है. जिले के कुछ हाई स्कूलों के नियमित शिक्षक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर खुद को हड़ताल से अलग बताया है. हालांकि मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार नियमित व नियोजित शिक्षक दोनों कर रहे हैं. हाई स्कूलों के शिक्षक एक मई से समान काम के लिए समान वेतन मान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं, लेकिन हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़, टीसी हाई स्कूल, बीबी गर्ल्स हाई स्कूल, एसडी हाई स्कूल चौघारा, उच्च विद्यालय बनौनिया, उच्च विद्यालय प्रतापगंज समेत लगभग एक दर्जन विद्यालय के प्रधानाध्यापक, नियमित शिक्षक व कर्मचारियों ने डीइओ को आवेदन देकर कहा है कि वे लोग हड़ताल में शामिल नहीं है. सोमवार को विद्यालयों में अवकाश रहने की वजह से स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने विद्यालय हड़ताल की वजह से पूरी तरह व कितने आंशिक प्रभावित हुए हैं. कुछ नियमित शिक्षकों के इस कदम से शिक्षक संघ की राजनीति भी गरमा गयी है. इस उहापोह की स्थिति से निबटने के लिए संघ की बैठक बुधवार को बुलायी गयी है. वहीं संघ के जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि कुछ लोग स्वार्थ की राजनीति करते हैं, जिन्हें जल्द ही संघ की ताकत का एहसास हो जायेगा. कुछ नियमित शिक्षकों ने लिखित तौर पर दिया है कि वे हड़ताल में शामिल नहीं है. नियोजित शिक्षक हड़ताल पर है. मो जाहिद हुसैन, डीइओ, सुपौल
BREAKING NEWS
माध्यमिक शिक्षक संघ में सामने आयी गुटबाजी
प्रतिनिधि,सुपौल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला शिक्षक संघ के सदस्य एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं, लेकिन संघ भी नियोजित व नियमित शिक्षक के बीच बंटा नजर आ रहा है. जिले के कुछ हाई स्कूलों के नियमित शिक्षक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर खुद को हड़ताल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement