22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर देकर विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजथाना क्षेत्र के मचहा गांव में शनिवार को ससुराल वालों द्वारा जहर देकर 20 वर्षीया विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर मृतका के चाचा मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा निवासी नागेश्वर यादव ने पति समेत ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजथाना क्षेत्र के मचहा गांव में शनिवार को ससुराल वालों द्वारा जहर देकर 20 वर्षीया विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर मृतका के चाचा मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा निवासी नागेश्वर यादव ने पति समेत ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये बयान में मृतका के चाचा ने बताया कि उनके भाई रामबल्लभ यादव की पुत्री गायत्री की शादी मार्च 2014 में मचहा निवासी जगदीश यादव के पुत्र दिवाकर यादव के साथ हुई थी. उनके भाई को पुत्र नहीं है. केवल दो पुत्रियां ही हैं. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनके भाई के हिस्से की जमीन उसके नाम करने अथवा उसे बेच कर रुपये देने के लिए दबाव बनाने लगे. गायत्री द्वारा विरोध किये जाने पर उसे विभिन्न प्रकार से प्रताडि़त किया जाता था. शनिवार को सूचना मिली कि गायत्री बीमार है. गांव के अन्य लोगों के साथ जब वे अस्पताल पहुंचे, तो गायत्री को क्लिनिक में मृत पाया. इस दौरान मृतका के पति, सास, ससुर, भैंसुर आदि क्लिनिक में मौजूद थे. जब उनके द्वारा गायत्री के मौत की वजह चिकित्सक से लिखवा कर देने की बात कही गयी, तो सभी वहां से भाग खड़े हुए. उन्होंने गायत्री के पति दिवाकर यादव, ससुर, सास, भैंसुर एवं जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मो नजीमउद्दीन ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें