प्रतिनिधि,सुपौल मिथिलांचल राज्य की मांग को लेकर राष्ट्रवादी जनता पार्टी की बैठक बुधवार को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रत्याशी भोगी मंडल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल भारती ने कहा कि मिथिलांचल राज्य के गठन की मांग को लेकर 26 मई को दिल्ली में संसद भवन के समक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि धरना में उत्तरी बिहार के 13 जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. बताया कि इस बाबत महामहिम राष्ट्रपति को पार्टी द्वारा 15 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें सहरसा को मिथिलांचल की राजधानी बनाने, मिथिला में मौजूद जल के अकूत भंडार का सदुपयोग करने, कृषि उत्पादन का उचित मूल्य प्रदान करने, मिथिला में कुटीर उद्योगों की स्थापना करने, बैद्यनाथपुर पेपर मील, बनमनखी चीनी मील व कटिहार जूट मिल को चालू करने, राजा जनक व माता जानकी की जन्म स्थली को देव भूमि घोषित करने, सभी जिलों में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने आदि की मांग शामिल हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि मिथिलांचल राज्य की स्थापना पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने राज्य में जनता परिवार के विलय को धोखा बताते कहा कि राष्ट्रवादी जनता पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव में करीब 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव, शबनम बीबी, मो फिरोज, अरुण कुमार, रवींद्र कुमार यादव, मो नौशाद, दीप नारायण शर्मा, सुख देव पासवान, मो मंजूर आलम, राम कृष्ण पौद्दार, अमित सुमन, अशोक यादव आदि मौजूद थे.
मिथिलांचल राज्य की मांग को लेकर राजपा की बैठक
प्रतिनिधि,सुपौल मिथिलांचल राज्य की मांग को लेकर राष्ट्रवादी जनता पार्टी की बैठक बुधवार को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रत्याशी भोगी मंडल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल भारती ने कहा कि मिथिलांचल राज्य के गठन की मांग को लेकर 26 मई को दिल्ली में संसद भवन के समक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement