22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक अपनी सेवा देकर बैंक को करते हैं उपकृत : क्षेत्रीय प्रबंधक

फोटो-01,02कैप्सन- संबोधित करते क्षेत्रीय प्रबंधक व उपस्थित बैंक मित्रप्रतिनिधि,सुपौलवित्तीय समावेशन को लेकर जिला परिषद सभागार में मंगलवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शशिनाथ चौधरी ने ग्रामीण बैंक की संरचना व उपलब्धि की जानकारी दी. उन्होंने बैंक […]

फोटो-01,02कैप्सन- संबोधित करते क्षेत्रीय प्रबंधक व उपस्थित बैंक मित्रप्रतिनिधि,सुपौलवित्तीय समावेशन को लेकर जिला परिषद सभागार में मंगलवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शशिनाथ चौधरी ने ग्रामीण बैंक की संरचना व उपलब्धि की जानकारी दी. उन्होंने बैंक व ग्राहक के संबंधों पर भी चर्चा की. कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर ही बैंक अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सकता है और इससे बैंक का व्यापार भी बढ़ना तय है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि हम ग्राहकों को सेवा देकर उपकृत नहीं करते, बल्कि ग्राहक हमें सेवा देकर उपकृत करते हैं. सहरसा क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय प्रबंधक जवाहर गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने में बैंक मित्रों का अहम योगदान है. उन्होंने जमा खाता, बचत खाता, आवर्ती खाता, मियादी जमा खाता, संयुक्त खाता व माइनर खाता सहित विभिन्न प्रकार के खातों के विषय में जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक व राघोपुर वित्तीय साक्षरता केंद्र के वित्तीय सलाहकार रमेश कुमार ने बैंक मित्रों को माइक्रो केसीसी, माइक्रो जीसीसी व ओडी खाता संबंधी विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. इसके अलावा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के उद्देश्यों तथा वित्तीय समावेशन पर चर्चा की गयी. उन्होंने बैंक मित्रों से कार्य में पारदर्शिता बरतने का आह्वान किया. मौके पर सहरसा क्षेत्रीय कार्यालय के नोडल पदाधिकारी मुसाफिर ठाकुर, लोहिया नगर शाखा प्रबंधक नीरज किशोर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें