फ्लैग: दो बार महसूस किये गये भूकंप के झटके फोटो-01, 02कैप्सन- मृतक गूलो मंडल.-कई घरों में पड़ी दरार-जेल की दीवार भी हुई क्षतिग्रस्तइंट्रो: जिले में आये भूकंप की वजह से शनिवार को दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं दहशत के कारण तीन व्यक्ति की हृदय गति रूकने से मौत हो गयी. मृतकों में सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 निवासी गूलो मंडल (50), त्रिवेणीगंज प्रखंड के बभनगामा निवासी रेखा देवी (45) व सदर प्रखंड के बैरो निवासी देव नारायण बरही (62) शामिल हैं. इसके अलावा दर्जनों लोग जख्मी हो गये. प्रभात खबर टोली, सुपौलशनिवार के पूर्वाह्न करीब 11.43 व दोबारा करीब 12.15 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. विशेष कर दो मिनट तक रहे पहले झटके की वजह से जिले में कई जगहों पर घरों में दरार आ गयी और कई दीवार गिर गये. खेतों में भी दरार पड़ने की सूचना मिली है. भूकंप के कारण जिला मुख्यालय स्थित जिला कारा की एक दीवार ध्वस्त हो गयी. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जेल का निर्माण 1870 में हुआ था, लेकिन क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण आजादी के बाद 60 के दशक में हुआ था. जिले में हाइ अलर्टअचानक आयी इस प्राकृतिक आपदा के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. लोग घरों से बाहर भागने लगे. वहीं सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, बैंक, विद्यालय व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भगदड़ का आलम रहा. जिला प्रशासन ने भूकंप की संभावना के मद्देनजर हाइ अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी एलपी चौहान की ओर से जारी निर्देश के आलोक में सभी अंचलाधिकारी ने लाउडस्पीकर से लोगों को अगले 24 घंटे तक सावधानी बरतने का अनुरोध किया है.
भूकंप ने लील ली तीन जिंदगी
फ्लैग: दो बार महसूस किये गये भूकंप के झटके फोटो-01, 02कैप्सन- मृतक गूलो मंडल.-कई घरों में पड़ी दरार-जेल की दीवार भी हुई क्षतिग्रस्तइंट्रो: जिले में आये भूकंप की वजह से शनिवार को दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं दहशत के कारण तीन व्यक्ति की हृदय गति रूकने से मौत हो गयी. मृतकों में सुपौल नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement