Advertisement
मूल्यांकन कार्य बहिष्कार दसवें दिन भी जारी
सुपौल : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन कार्य बहिष्कार शुक्रवार को दसवें दिन भी जारी रहा.शिक्षकों ने सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय समन्वयक हीरा नाथ मिश्र एवं हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़ स्थित मूल्यांकन केंद्र पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में धरना […]
सुपौल : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन कार्य बहिष्कार शुक्रवार को दसवें दिन भी जारी रहा.शिक्षकों ने सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय समन्वयक हीरा नाथ मिश्र एवं हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़ स्थित मूल्यांकन केंद्र पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया.
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णयों की भर्त्सना भी की.वहीं शिक्षकों से महासंघ के आह्वान के आलोक में आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.
संघ के सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 30 अप्रैल तक बहिष्कार कार्यक्रम जारी रहेगा.उसी दिन संध्या में शिक्षकों द्वारा जिले के चारों अनुमंडल मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.कहा कि निर्धारित तिथि तक मांगें पूरी नहीं हुई तो एक मई से शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस अवसर पर सत्य नारायण यादव, डॉ प्रणव कुमार सिंह, गोपाल कुमर झा, भगवान यादव, कुमार प्रवीण, सुमन सौरभ, प्रदीप कुमार, मिथिलेश कुमार, मो जावेद, त्रिभुवन कुमार, रैवति रमण, योगेंद्र कुमार योगेश, शिव नंदन प्रसाद, चंद्र नारायण चौधरी, रमेश कुमार रौशन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement