17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदकों को डोर स्टेप डिलेवरी कराने का निर्देश

सुपौल. अनुमंडल जन वितरण अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एसडीओ विमल कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान जन वितरण विक्रेताओं ने डोर स्टेप डिलेवरी व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की. एसडीओ श्री मंडल ने विक्रेताओं को खाद्यान्न उठाव की सूचना अनुश्रवण समिति को भी […]

सुपौल. अनुमंडल जन वितरण अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एसडीओ विमल कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान जन वितरण विक्रेताओं ने डोर स्टेप डिलेवरी व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की. एसडीओ श्री मंडल ने विक्रेताओं को खाद्यान्न उठाव की सूचना अनुश्रवण समिति को भी समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही संवेदक को डोर स्टेप डिलेवरी को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया. वहीं खाद्यान्न के उठाव के पूर्व विक्रेताओं को उसका वजन कराने का भी निर्देश दिया. एसडीओ श्री मंडल ने कहा कि डोर स्टेप डिलेवरी नहीं कराने पर संवेदक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीएसओ अनिल कुमार मंडल, एसएफसी के एजीएम सरायगढ़ प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, फेयर प्राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव, सचिव विनोद कुमार कर्ण, उमेश जायसवाल, हरेकांत झा, अमर कुमार चौधरी, गणेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें