सहरसा/सुपौल: शुक्रवार की देर शाम आयी आंधी-बारिश ने बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचायी है. सुपौल जिले में आंधी के कारण जहां दीवार गिरने से महिला की मौत हो गयी वहीं तीन बच्चे घायल हो गये. वहीं सहरसा जिले के पतरघट क्षेत्र के जम्हरा पंचायत स्थित दक्षिणबाड़ी टोला वार्ड नंबर तीन व चार सहित कई पंचायतों में तूफान, आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से भारी बरबादी हुई है.
आंधी से फूस व बांस के बने दर्जनों घर के छप्पर उड़ गये, आम के पेड़ गिर गये और सैकड़ों एकड़ में लगी मक्के की फसल भी बरबाद हो गयी. तूफान की चपेट में आने से दक्षिणबाड़ी टोला जम्हरा, गोठ मुसहरी, सौरयारी धोबयाही, कालीस्थान टोला सहित राजपूत टोला में व्यापक क्षति हुई है. छत उड़ने से घर में रखा गेहूं सहित खेत में कटनी कर रखा गया गेहूं भी बरबाद हो गया.
सुपौल जिले के कटैया-निर्मली थाना क्षेत्र के यादव टोला कोसलीपट्टी गांव में देर शाम आयी तेज बारिश व आंधी के कारण शत्रुघ्न यादव के घर की दीवार गिर गयी. दीवार के मलबे में दब कर उसकी पत्नी 40 वर्षीया बुधनी देवी की मौत हो गयी. इस घटना तीन बच्चे भी घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.