किसनपुर. थाना क्षेत्र के झखराही गांव से एक 25 वर्षीया महिला विगत चार दिनों से लापता है.मायके वालों ने जहां थाना को दिये आवेदन में ससुराल वालों द्वारा हत्या कर उसकी लाश को गायब करने का आरोप लगाया है.वहीं महिला के ससुराल वालों का कहना है कि वह भाग कर अपने मायके चली गयी है.
जानकारी अनुसार झखराही गांव निवासी नवीन यादव की पत्नी किरण देवी का बुधवार को ससुराल वालों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.जिसके बाद से वह गायब हो गयी.किरण के भाई कजरा निवासी प्रमोद यादव ने पुलिस को दिये आवेदन में ससुराल वालों द्वारा हत्या कर लाश को गायब करने का आरोप लगाया है.
रविवार को शिकायत मिलने के बाद किसनपुर पुलिस ने झखराही पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ किया.बताया जाता है कि किरण के ससुराल के सभी सदस्य घर से फरार हैं.थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.