वीरपुर : संजय गैस एजेंसी के मनमाने रवैये से परेशान घरेलू गैस के उपभोक्ताओं ने एजेंसी मालिक संजय भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र भेजा है. मंत्री को लिखे पत्र में गैस एजेंसी द्वारा समय से गैस सिलेंडर आपूर्ति करने, होम डिलिवरी की सुविधा नहीं देने एवं उपभोक्ताओं के साथ दबंगता के साथ व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है.
वार्ड नंबर 05 के उपभोक्ता नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि एजेंसी संचालक द्वारा गैस सिलेंडर को 900 से 1000 रुपये तक लेकर कालाबाजार में बेचा जाता है. वहीं इस संदर्भ में सवाल करने पर एजेंसी मालिक द्वारा मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जाती है. उपभोक्ता राम नरेश बैठा ने आरोप लगाया कि बुकिंग संख्या 58655225 द्वारा 02 दिसंबर को बुकिंग करवायी गयी थी.
लेकिन उन्हें गैस नहीं देकर किसी अन्य उपभोक्ता को दे दिया गया. वहीं एजेंसी के प्रोपराइटर संजय भारती ने कहा कि समय से सिलिंडर भरा ट्रक नहीं पहुंच पाने के कारण कुछ ग्राहकों को शिकायत का मौका मिल जाता है. प्रोपराइटर को जुलाई 2014 में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. लेकिन शिकायत फिर मिलनी शुरू हो गयी है. शिकायत की जांच करायी जायेगी. चंदन चौहान, एसडीएम, वीरपुर